काफी समय से बॉलीवुड लव बर्ड्स रिचा चड्ढा और अली फज़ल एक दूसरे को डेट कर रहे थे| दोनों इस साल अप्रैल के महीने में शादी करना चाहते थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस साल इनकी शादी का प्रोग्राम पोस्टपोन हो गया। हाल ही में खबर मिली है कि यह आकर्षक जोड़ा अब अपने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गया है। अगस्त के महीने से ये दोनों अपने लिए घर ढूढ़ रहे थे और अब जाकर इनको अपना नया आशियाना मिला है|
रिचा ने इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, "अली, दूसरे लड़कों से बहुत ही अलग हैं, वह हर काम में मेरी हेल्प करते हैं। फाइनली अब हम कोई भी फैसला साथ में ले सकते हैं, अगर खाना बनाने की बात करें तो अली मुझसे अच्छे कुक हैं। मुझे ऑर्गैनिक फार्मिंग काफी पसंद है और यहां नए घर में गार्डन है जिसमें में फार्मिंग कर सकती हूँ|"
सूत्रों की मानें तो उनका यह नया आशियाना समुद्र के काफी नज़दीक है| फिल्मों की बात करें तो अली फज़ल आने वाले समय में हॉलीवुड फिल्म 'कोडनेम: जॉनी वॉकर' में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा वह 'डेथ ऑन द नाइल' में भी अपने फैन्स का मनोरंजन करते नज़र आएँगे| वहीँ रिचा चड्ढा ज़ी 5 की फिल्म 'लाहौर कॉन्फिड़ेंशियल' में नज़र आएंगी जो की 11 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है|

Tuesday, November 24, 2020 14:36 IST