माधुरी दीक्षित और संजय कपूर की जोड़ी हमें 1995 में रिलीज़ हुई फिल्म 'राजा' में नज़र आई थी जिसके बाद दोनों 1997 में फिल्म मोहब्बत में फिर साथ दिखाई दिए| तब से आज तक 23 साल हो चुके हैं दोनों एक साथ छोटे-बड़े किसी भी परदे पर एक साथ नज़र नहीं आए हैं| मगर अब दोनों फिर से एक साथ काम करने जा रहे हैं नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज़ में जिसके निर्माता होंगे करण जोहर|
इस सीरीज का टाइटल होगा 'एक्ट्रेस' जिसकी कहानी एक समय की सुपरस्टार रही अभिनेत्री के बारे होगी जो की बिना किसी नामो-निशाँ के गायब हो जाती है| हालांकि सीरीज़ के निर्देशन की कमान कौन संभालेगा और इसमें संजय व माधुरी किस तरह के किरदारों में दिखेंगे ये फिलहाल साफ़ नहीं है मगर दोनों का इतने साल बाद साथ ही फैन्स की उत्सुकता बढाने के लिए काफी है|
फ़िल्मी परदे पर संजय कपूर आखिरी बार पुचले साल रिलीज़ हुई जगन शक्ति की फिल्म 'मिशन मंगल' में दिखे हुए थे| वहीँ माधुरी अभिषेक वर्मन की मेगा बजट फिल्म 'कलंक' में संजय दत्त, अलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, कुनाल खेमू के साथ दिखी थी| फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी हालांकि माधुरी की हमेशा की तरह उनके किरदार के लिए तारीफ हुई थी|

Tuesday, November 24, 2020 14:36 IST