आज 2008 में मुंबई पर हुए 26/11 हमले को पूरे 12 साल बीत चुके हैं| ये देश पर आज तक हुए सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक था जिसमें सैंकड़ों मासूमों की जान चली गयी थी| इस हमले से मुंबई के लोगों को बचाने में जितना बलिदान और योगदान हमारी फोर्सेज़ ने दिया था उतना ही हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज़ और मेडिकल स्टाफ ने भी दिया था जिस पर बनी अमेज़न प्राइम की आगामी वेब सीरीज़ मुंबई डायरीज़ का आज टीज़र जारी हो गया है|
मुंबई डायरीज़ एक 26/11 हमले के दौरान किस तरह जान पर खेल कर फ़र्ज़ को निभाते हुए अस्पतालों के वर्कर्स खास तौर पर डॉक्टर्स और नर्सों ने किस तरह लोगों की जान बचाई थी ये दर्शाएगी| इस वेब सीरीज़ के टीज़र में मुंबई आतंकी हमले की दिल देहला देने वाली झलक दिखाने के साथ और उस हाल ही में मेडिकल प्रोफेशनल्स के योगदान को सलाम भी करता है| देखिए-
मुंबई डायरीज़ का निर्देशन किया है निखिल अडवाणी और निखिल गोंसाल्वेज़ ने और इस सीरीज़ के निर्माता हैं मोनिशा दवानी और मधु भोजवानी| इस वेब सीरीज़ में मोहित रैना, कोंकोनासेन शर्मा और श्रेया धन्वन्तरी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे जो हमें मार्च 2021 में देखने को मिलेगी|

Thursday, November 26, 2020 17:08 IST