किआरा अडवाणी राज मेहता की कॉमेडी-ड्रामा 'गुड न्यूज़' के बाद फिर एक बार हमें हंसाने आने वाली हैं अबीर सेनगुप्ता की फिल्म इंदु की जवानी में| बेटी दिनों फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था जिसमें किआरा का चुलबुला वाटर देखने को मिला और अब फिल्म के दुसरे गाने का टीज़र भी सामने आ गया है | गाने का टाइटल है हीलें टूट गयी और टीज़र में किआरा का बेहद ग्लैमरस रूप देखने को मिल रहा है|
हीलें टूट गयी के टीज़र में किआरा इतनी खूबसूरत लग रही है की उन पर से आपकी नज़रें नहीं हटेंगी| वहीँ उनके साथ विडियो में गुरु रंधावा और फिल्म के लीड एक्टर आदित्य सील भी नज़र आएँगे| गाने को गाया है बादशाह व आस्था गिल ने और ये पहला मौका होगा जब गुरु रंधावा किसी गाने के विडियो में नज़र आएँगे लेकिन उसे गाएंगे नहीं| हीलें टूट गई ट्रैक कल जारी किया जाएगा, देखिए टीज़र-
अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित इन्दू की जवानी एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जिसमें किआरा प्यार के चक्कर में डेटिंग एप्स का रुख करने वाली एक लड़की के रोल में दिखेंगी जिसकी ज़िन्दगी बदल जाती है जब वह समर (आदित्य सील) से मिलती है| फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, निखिल अडवाणी, मधु भोजवानी, निरंजन अयंगर व रायन स्टेफन और ये ११ दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी|

Thursday, November 26, 2020 17:12 IST