बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने यशराज की अगली एक्शन फिल्म पठान की शूटिंग भी शुरू कर दी है| सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के सतह फिर एक बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं जिसे लेकर फैन्स काफी उत्सुक हैं| लेकिन सिर्फ यही नहीं, शाहरुख़ राजकुमार हिरानी की अगली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की शूटिंग भी करने वाले थे जिस पर अब तक काम शुरू नही हो पाया है और इसका कारण है फिल्म की स्क्रिप्ट|
रिपोर्ट्स की मानी जाए तो इस अनटाइटल्ड फिल्म की कहानी का फर्स्ट हाफ़ तो पूरा हो चूका है मगर सेकंड हाल्फ से राजू हिरानी संतुष्ट नहीं है| राजू ने अब तक राइटर कनिका ढिल्लों के साथ मिल कर फिल्म के कुछ ड्राफ्ट तैयार किये हैं लेकिन कहानी का सेकंड हाफ उनकी उम्मीद पर खरा नहीं उतरा| जिसके बाद राजू ने फिल्म का सेकंड हाफ शुरुआत से लिखने का फैसला किया है जिस में कुछ समय लग सकता है|
सूत्रों की मानें तो हिरानी फिल्म की स्क्रिप्ट 2021 के मध्य तक ख़त्म कर सकते हैं और इसके बाद ही फिल्म पर काम शुरू होगा| यानी शाहरुख़ खान पठान ख़त्म करने के बाद हिरानी की फिल्म आराम से शुरू कर सकते हैं| फिलहाल बादशाह खान यशराज के स्पाई फिल्म यूनिवर्स की पहली फिल्म 'पठान' में दीपिका और जॉन अब्राहम के साथ नज़र आएँगे जिसमें सलमान खान भी केमियो करते दिखेंगे| ये फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज़ हो सकती है|

Thursday, November 26, 2020 17:39 IST