सितम्बर की शुरुआत में कंगना रानौत और बीएमसी के बीच जारी जंग तब और ज्यादा विवादों से घिर गयी थी जब बीएमसी द्वारा कंगना का मुंबई स्थित ऑफिस ध्वस्त कर दिया गया था| इस काम में बीएमसी ने २ दिन भी नहीं लगाए और ईसिस से ये साड़ी कारवाई शक के दायरे में आगयी थी की ये कानूनी कारवाई कम और कंगना के महाराष्ट्र को लेकर दिए बयानों का बदला ज्यादा है|
कंगना ने बीएमसी की कारवाई को गलत बताते हुए इसके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी | उनका कहना था की बीएमसी की कारवाई ग़लत है और इसके लिए उन्हें हर्जाना मिलना चाहिए| इस मामले में सुनवाई करते हुए आज बीएमसी ने कंगना के हक़ में फैंसला सुनाया और बीएमसी को कंगना को हर्जाना देने के भी आदेश दिए, इस काम के लिए अदालत ने एक वैल्यूऐटर भी नियुक्त किया है|
बीएमसी पर अदालत ने कंगना की प्रॉपर्टी पर आगे किसी भी तरह की कारवाई करने पर रोक लगा दी है| साथ ही कंगना को अपनी प्रॉपर्टी पर अपने हिसाब से बदलाव करने की छोट है हालांकि इसके लिए उन्हें बीएमसी से नक्षा पास करवाना होगा| कंगना के हक़ में फैसला आने से उनके फैन्स काफी खुश हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई भी दे रहे हैं| बता दें की बीएमसी ने कंगना का मुंबई स्थित ऑफिस 9 सितम्बर को ध्वस्त कर दिया था जिसके बाद काफी बवाल हुआ था|

Friday, November 27, 2020 13:07 IST