दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी स्टारर सूरज पे मंगल भारी फैन्स को बड़ी पसंद आई हालांकि चूर्ण के कारण सिनेमाघरों में फिल्म देखने दर्शक बहुत ही कम मात्रा में पहुंचे| अगर आप भी कोरोना के दर से फिल्म देखने थिएटर्स में नहीं जा पाए तो अब आपके पास भी मौका आने वाला है घर बैठे फिल्म देखने का क्यूंकि अब ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज़ होने वाली है|
खबर है की सूरज पे मंगल भारी 4 दिसम्बर को डिजिटली रिलीज़ होने जा रही है| दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपेयी, और फातिमा सना शेख स्टारर ये फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ज़ीप्लेक्स पर देखने को मिलेगी| रिलीज़ होने पर इस फिल्म को औसत रिव्यु मिले थे और कमाई पर नज़र डालें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से भारत में करीब 2 करोड़ 30 लाख की कमाई की थी|
फिल्म की कहानी एक वेडिंग डिटेक्टिव मधु मंगल राने (मनोज बाजपेयी) के बारे में जो एक शख्स सूरज (दिलजीत दोसांझ) की शादी तुडवा देता है और बदला लेने निकले सूरज को मंगल की ही बहन (फातिमा सना शेख) से प्यार हो जाता है| अभिषेक शर्मा की सूरज पे मंगल भारी में अन्नू कपूर, सुप्रिया पाठक, विजय राज़, सीमा पाहवा, मनोज पाहवा, नीरज सूद, नेहा पेंडसे, अभिषेक बैनर्जी, व करिश्मा तन्ना भी अहम् किरदारों में नज़र आए थे| फिल्म के निर्माता हैं शरीक पटेल और इसने 15 नवम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी|

Friday, November 27, 2020 13:08 IST