बाहुबली फिल्म सीरीज से देशभर में मशहूर होने वाले अभिनेता प्रभास ने बाहुबली से पहले भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फ़िल्में दी हैं| उन्ही में से एक फिल्म है छत्रपति जिसका 15 साल के बाद अब रीमेक बनने जा रहा है| जी, 2005 में रिलीज़ हुई छत्रपति एक एक्शन फिल्म थी जो की काफी पसंद की गयी थी और इस फिल्म का निर्देशन भी राजामौली ने ही किया था| अब इस फिल्म के हिंदी रीमेक से एक साउथ स्टार बॉलीवुड में डेब्यू करने वाला है|
बात हो रही है बी साईं श्रीनिवास की जिन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अल्लुडू सीनू से डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने जाय जानकी नायक, साक्ष्यम, कवचम, सीता, रक्षासूडू जैसी कई फिल्मों दी हैं| अब श्रीनिवास प्रभास की फिल्म छत्रपति के रीमेक से हिंदी फिल्मों में कदम रखेंगे जिसका निर्देशन करेंगे जिसका निर्देशन तेलुगु फिल्मों को सबसे बड़े निर्देशकों में से एक वी वी विनायक करेंगे|
बता दें की श्रीनिवास को विनायक ने ही तेलुगु फिल्मों में ब्रेक दिया था और अब वे ही उन्हें हिंदी फिल्मों में लांच करेंगे| इस अनटाइटल्ड फिल्म के निर्मकाता होंगे डॉक्टर जयंतीलाल गड़ा और इसके जल्द ही फ्लोर पर जाने की उम्मीद है| माना जा रहा है की फिल्म में लीड बहिनेत्री का चयन बॉलीवुड से ही किया जाएगा जिसका ऐलान भी जल्द होने की उम्मीद है| ये फिल्म हमें अगले साल तक देखने को मिल सकती है|

Friday, November 27, 2020 16:00 IST