अक्षय कुमार की आगामी कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे से जुडी एक और दिलचस्प खबर आ रही है जिसे सुन कर अक्की के चाहनेवाले ख़ुशी से झूम उठेंगे| रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के निर्माता अक्षय के साथ फिल्म में एक और कॉमिक एक्टर की तलाश में थे जो उनकी एनर्जी मैच कर सके| ये तलाश आखिर ख़त्म हो गयी है और इस किरदार के लिए अरशद वारसी को फाइनल कर दिया गया है|
बता दें की इस एक्शन-कॉमेडी बच्चन पाण्डेय में अक्षय कुमार फिर एक बार कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं| इस फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रूप में नज़र आएँगे जिसे एक्टिंग करने का शौक है| वहीँ, कृति एक रिपोर्टर के रूप में दिखेंगी जो की फिल्म डायरेक्टर बनना चाहती है| साथ ही अरशद अक्षय के किरदार के दोस्त और उनकी गैंग के एक सदस्य के रूप में दिखेंगे| खबर के मुताबिक़ जल्द ही एक और ए-लिस्ट अभिनेत्री भी फिल्म की कास्ट में शामिल हो सकती है|
फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद से ही फैन्स इसका इंतज़ार कर रहे हैं मगर कोरोना के कारण फिल्म फ्लोर पर नही जा पायी थी| इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी से जैसलमेर में शुरू होगी और मार्च तक चलेगी| गौरतलब है की अक्षय और अरशद इससे पहले जॉली एलएलबी फिल्म फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा रह चुके हैं, पहले पार्ट में अरशद ने और दुसरे में अक्षय ने जॉली का किरदार निभाया था|

Saturday, November 28, 2020 10:46 IST