निर्देशक ओम राउत तानाजी के बाद अपना अगली फिल्म 'आदिपुरुष' और भी बड़े स्केल पर बनाने वाले हैं जो भारत के पौराणिक ग्रन्थ रामायण पर आधारित होगी| इस फिल्म में प्रभास हमें भगवान् श्री राम का चित्रण करते नज़र आएँगे और उनके साथ सैफ अली खान लंकेश रावण के किरदार में दिखेंगे| फिल्म में मान सीता का चित्रण करने को लेकर कृति सेनन के नाम पर कई दिनों चर्चा चल रही जिसे अब फाइनल कर दिया गया है|
हालिया ख़बरों की मानें तो आदिपुरुष में कृति सेनन का मां सीता के रोल में नज़र आना तय है और जल्द ही इस बात की आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है| बता दें की ये पहला मौका होगा जब कृति, प्रभास और सैफ के साथ काम करने जा रही हैं| इसके अलावा रावण के पुत्र इन्द्रजीत के किरदार के लिए भी निर्माताओं की अंगद बेदी से बातचीत जारी है और अंगद की भी फिल्म में एंट्री लगभग पक्की है|
बता दें की ओम राउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष एक बड़े बजट पर बनाई जाएगी और फिल्म में दमदार वीएफ़एक्स देखने को मिलेंगे| फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैन्स इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं हालांकि फिल्म के लिए इंतज़ार थोडा ज्यादा करना पड़ेगा क्यूंकि ये 2022 में रिलीज़ होगी| आदिपुरुष के निर्माता हैं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतर व राजेश नायर और ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में देखने को मिलेगी|

Saturday, November 28, 2020 12:40 IST