कोरोना महामारी के कारण कई बड़ी और छोटी बॉलीवुड फ़िल्में सिनेमाघर बंद होने की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई थी और अब भी हो रही हैं| ये वो फ़िल्में जो बन कर तैयार थी और निर्माताओं को इन्हें रिलीज़ करने का कोई दूसरा ज़रिया नहीं था| अब सिनेमाघर खुल चुके हालांकि दर्शक ज्यादा तादाद में थिएटर पहुँच नहीं रहे और आधी कैपेसिटी पर ही चलने की वजह से रिलीज़ हुई फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस से ख़ास कमाई नही हुई|
माना जा रहा है की अगले 2-3 महीनों में दर्शक सिनेमाघरों में पूरी तरह लौटने लगेंगे और तब तक कोविड-19 वैक्सीन भी आने का अनुमान है| लेकिन, फिर भी जो फ़िल्में जनवरी या फरवरी में रिलीज़ हो सकती है उनके निर्माता अब भी ओटीटी का ही रुख कर रहे हैं| इसका हालिया उदाहरण है अर्जुन कपूर व रकुलप्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'सरदार एंड ग्रैंडसन' जो की अगले साल जनवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी|
जी, रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 30 करोड़ का बजट पर बनी इस फिल्म के निर्माताओं का मानना है अर्जुन कपूर का कोई फैन बेस नहीं है जो की ऐसे समय में उनकी फिल्म देखने आएगा| ऐसे में नुक्सान से बचने के लिए निर्माताओं ने नेटफ्लिक्स से डील फाइनल कर ली है जिसमें फिल्म का बजट रिकवर होने के साथ कुछ प्रॉफिट भी है| बता दें की अर्जुन कपूर और राकुल प्रीत स्टारर ये फिल्म एक क्रॉस-बॉर्डर लव सोरी होगी जिसमें जॉन अब्राहम व अदिति राव हैदरी भी केमियो रोल में दिखेंगे|

Saturday, November 28, 2020 17:41 IST