शशांक खेतान की 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री जान्हवी कपूर हमें इस फिल्म के बाद से आज तक बड़े परदे पर नज़र अहिं आई हैं| उनकी फ़िल्में 'घोस्ट स्टोरीज़' व 'गुंजन सक्सेना' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ तो हुई माफरा सिनेमाघरों में जान्हवी धड़क के बाद से नहीं दिखी हैं| जान्हवी की झोली में फिलहाल २ और फ़िल्में हैं और खबर है की उन्होंने अब एक और साइन कर ली है|
रिपोर्ट्स की मानें तो जान्हवी पिछले साल रिलीज़ हुई सुपरहिट तमिल क्राइम-कॉमेडी फिल्म 'कोलामावु कोकिला' के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगी| सुनने में आया है जन्ह्ची ने फिल्म साइन भी कर ली है और इसकी शूटिंग जनवरी 2021 से पंजाब में शुरू होगी जहां ये 45 दिन तक चलेगी| इस अनटाइटल्ड फिल्म का निर्देशन डेब्यू डायरेक्टर सिद्धार्थ सेनगुप्ता करेंगे और इसके निर्माता होंगे आनंद राय|
फ़िल्मी फ्रंट पर जान्हवी जल्द हमें हार्दिक मेहता की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूहि-अफज़ाना' में नज़र आएंगी| फिल्म में जान्हवी पहली बार राजकुमार राव, और वरुण शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी| इसके अलावा जान्हवी हमें कोलिन डीकून्हा की फिल्म 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन और लक्ष लालवानी के साथ भी नज़र आएंगी| ये दोनों ही फ़िल्में अब अगले साल ही देखने को मिलेंगी|

Tuesday, December 01, 2020 17:14 IST