हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता सनी देओल भी जानलेवा बीमारी काविड-19 के ग्रसित हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने सनी देओल के कोरोना से संक्रमित होने की खबर पत्रकारों को दी है। इस खबर के सामने आते ही अभिनेता के फैन्स चिंतित नज़र आए और सोशल मीडिया पर उनकी सेहतमंदी और सलामती की प्रार्थना करते दिखे|
बता दें कि सनी देओल और उनके कुछ दोस्त मुम्बई के लिए रवाना होने का प्लान बना रहे थे इस बीच मंगलवार को एक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आ गई। उन्होंने हाल ही में मुंबई में अपने कंधे की सर्जरी करवाई थी और वह कुल्लू जिले के मनाली के पास एक होटल में रुके हुए थे| कुछ समय पहले ही अभिनेता ने फिल्म 'अपने' के सीक्वल का ऐलान किया था।
फिल्म 'अपने-2' की शूटिंग साल 2021 मार्च में पंजाब और यूरोप में शुरू की जाएगी। बता दें की फिल्म का पहला पार्ट 'अपने' साल 2007 में रिलीज़ हुई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसमें सनी देओल, बॉबी देओल, धर्मेन्द्र देओल के अलावा, किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ भी अहम भूमिकाओं में नज़र आए थे| फिल्म अपने-2 दिवाली के मौके पर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी|

Wednesday, December 02, 2020 11:35 IST