सिद्धार्थ मल्होत्रा की आखिरी फिल्म 'मरजावां' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गयी थी और उन्हें फिलहाल एक हिट की बहुत ज्यादा ज़रुरत है| जल्द ही वे हमें परम वीर चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' में नज़र आने वाले हैं जो की अगले साल रिलीज़ होगी| इसके अलावा खबर है की सिद्धार्थ ने तमिल एक्शन-थ्रिलर थाडम का हिंदी रीमेक भी साइन किया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उससे पहले सिड एक और एक्शन थ्रिलर में नज़र आ सकते हैं|
बॉलीवुड के गलियारों से सामने आई अफवाहों की मानी जाए तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने थाडम के अलावा एक और एक्शन-थ्रिलर फिल्म साइन कर ली है| इस फिल्म से निर्देशन में कदम रखेंगे शॉर्ट फिल्मों के निर्देशक शांतनु बागची और सिड जल्द ही फिल्म के लिए तैयारी भी शुरू करने वाले हैं| माना जा रहा है की सिद्धार्थ पहले इस फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे और उसके बाद थाडम रीमेक की जिसका टाइटल 'गुमराह' हो सकता है|
बता दें की सिड ने शेरशाह की शूटिंग ख़त्म कर ली है और ये फिल्म अगले साल जनवरी से मार्च के बीच रिलीज़ हो सकती है| फिल्म में सिद्धार्थ के साथ किआरा अडवाणी, जावेद जाफरी, शिव पंडित, पवन चोपड़ा, हिमांशु मल्होत्रा, मीर सर्वर और शतफ फिगार भी नज़र आएँगे| विष्णुवर्धन इन्दुरी के निर्देशन में बनी शेरशाह अगले साल की पहली तिमाही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है|

Wednesday, December 02, 2020 17:02 IST