बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 साल के अंतराल के बाद फ़िल्मी परदे पर वापसी करेंगे यशराज की मेगा-बजट एक्शन फिल्म पठान से| फिल्म में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी चौथी बार नज़र आएगी साथ ही बादशाह पहली बार जॉन अब्राहम के साथ काम करेंगे जो की एक ज़बरदस्त स्टार कॉम्बिनेशन है| इसके साथ-साथ अब फिल्म में कुछ और नए चेहरों की भी एंट्री हुई है जो फैन्स की उत्सुकता और बढाने वाले हैं|
शाहरुख़ और दीपिका इस फिल्म में एक भारतीय जासूस के रोल में दिखेंगे और उनके साथ-साथ डिंपल कपाड़िया, शाजी चौधरी और गौतम रोड़े भी सीक्रेट एजेंट्स की भूमिका में नज़र आएँगे| इन तीनो ही कलाकारों की अपनी फैन फॉलिंग है जो की अब इन्हें शाहरुख़ खान के साथ देखने को लेकर काफी उत्सुक है| इनके फिल्म में शामिल होने से फिल्म की स्टार क्वांटिटी के साथ क्वालिटी भी बढ़ गयी है जिसे देख कर या लगता है की पठान बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा धमाका करने वाली है|
बता दें की सिद्धार्थ आनंद की पठान यशराज के स्पाई फिल्म यूनिवर्स की पहली फिल्म होगी जिसमें सलमान खान एकं था टाइगर और टाइगर जिंदा है से अपने किरदार में एक्सटेंडेड केमियों में दिखेंगे| इसी तरह शाहरुख़ खान 'टाइगर 3' में पठान के रूप में दिखेंगे और जिसके बाद ये दोनों ही ऋतिक रॉशन की 'वॉर 2' में नज़र आएँगे| बता दें की पठान की शूटिंग कुछ दिन पहले ही मुंबई में शुरू हुई है और ये फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज़ हो सकती है|

Thursday, December 03, 2020 17:37 IST