बॉलीवुड की युवा खूबसूरत अभिनेत्री किआरा आडवाणी लगातार अलग तरह के किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना रही हैं। हाल में अभिनेत्री ने एक फिल्म साइन की जिसका नाम 'कर्रम कुर्रम' है। बॉलीवुड के गलियारों से मिली खबरों के अनुसार डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर इस फिल्म को प्रड्यूस करने जा रहे हैं और किआरा आडवाणी इस फिल्म में उस महिला का किरदार निभाती नज़र आने वाली हैं जिन्होंने मशहूर लिज्जत पापड़ का कारोबार शुरू किया था|
अगर आपको याद हो इस पापड़ के विज्ञापन की टैग लाइन में भी 'कर्रम कुर्रम' शब्द का उपयोग किया जाता है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह से लिज्जत पापड़ ने हजारों लाखों गरीब महिलाओं की जिंदगी बदल दी और उन्हें काम दिया| इस फिल्म का निर्देशन ग्लेन बैरेटो और अंकुश मोहला करने वाले हैं, और इस खबर के सामने आते ही किआरा के फैन्स काफी खुश और उत्साहित नज़र आ रहे हैं|
किआरा के बाकी फ़िल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह आने वाले समय में राज मेहता की जुग-जुग जियो के अलावा, अनीस बज़्मी निर्देशित 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करती नज़र आने वाली हैं। वहीँ 11 दिसम्बर को सिनेमाघरों में उनकी आगामी रोमांटिक-कॉमेडी 'इन्दू की जवानी' रिलीज़ होने के लिए तैयार है, फिल्म में किआरा के साथ आदित्य सील मुख्य भूमिका में दिखेंगे|

Friday, December 04, 2020 17:55 IST