अगर आपको पता हो बिग बॉस 14 का आखिरी हफ्ता चल रहा है इस बार का सीज़न लोगों के दिलों पर पिछले बार वाली छाप छोड़ने मैं नाकाम रहा है| बीते एपिसोड में विकास गुप्ता के साथ राखी सावंत जमकर मस्ती करती नज़र आई। इसके बाद सलमान खान घर में एंट्री लेते हुए घर वालों को बताते नज़र आए कि अब घरवालों के नए चैलेंजर्स से मुकाबला करना पड़ेगा। राखी सावंत और विकास गुप्ता के साथ कश्मीरा शाह की एंट्री हुई। कश्मीरा बिग बॉस के स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती हुए विकास गुप्ता को अपना कॉम्पिटिशन बताती दिखाई दी|
इसके बाद सलमान खान ने राहुल वैद्य को बताया कि उन्हें घर में मौजूद किसी एक सदस्य से ज्यादा वोट मिले थे लेकिन उन्होंने अपने आप को घर से बाहर करके एक सदस्य को बचा दिया है। इसके बाद सलमान खान ने घर में नए चैलेंजर्स कश्मीरा शाह, राखी सावंत और विकास गुप्ता को घरवालों से मिलवाया| इसके बाद सलमान ने नए चैलेंजर राहुल महाजन का स्वागत किया और कहा कि राखी सावंत और राहुल महाजन में दो समानताएं हैं, पहले दोनों ने बिग बॉस किया और बाद में स्वंयवर रचाया। थोड़ी देर बाद बिग बॉस स्टेज पर राहुल और राखी की सोशल डिस्टेंसिंग वाली सुहागरात के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।
फिर स्टेज पर अर्शी खान नए चैलेंजर के रूप में एंट्री करती दिखाई दी और राखी सावंत के साथ उनकी खूब नोकझोंक हुई। उनके बाद मनु पंजाबी बिग बॉस में चैलेंजर बनकर आए, वह घरवालों से मिले और उनके बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते नज़र आए। अंत में कश्मीरा शाह ने कहा जैस्मीन भसीन उनका टारगेट हैं, अर्शी ने रूबीना दिलैक को टारगेट बताया। राहुल महाजन ने कहा कि रूबीना दिलैक उनका टारगेट हैं। राखी सावंत ने भी रूबीना दिलैक को टारगेट बताया। मनु पंजाबी ने एजाज़ खान और विकास गुप्ता ने अभिनव शुक्ला को अपना टारगेट बताया। आज का एपिसोड वाकई मैं मज़ेदार होने वाला है|

Monday, December 07, 2020 12:09 IST