बीते दिनों खबर आई थी की अक्षय कुमार दूसरी बार उनकी 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मिशन मंगल' के निर्देशक जगन शक्ति के साथ काम करने जा रहे हैं| इस खबर से फैन्स काफी उत्साहित हो उठे थे और अब एक खबर ऐसी आ रही है जिससे फैन्स की और भी ज्यादा उत्सुकता से इस फिल्म का इंतज़ार करने लगेंगे| जी, खबर है की ये फिल्म एक मेगा बजट साइंस-फिक्शन फिल्म होगी जिसे काफी बड़े स्केल पर तैयार किया जाएगा|
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में दमदार वीऍफ़एक्स देखने को मिलेंगे और रोबोट 2.0 के बाद ये दूसरी बार होगा जब अक्षय फैन्स को एक बड़े बजट की साई-फाई फिल्म में दिखेंगे| लेकिन इतना ही नहीं सोने पे सुहागा ये बात है की अक्षय इस फिल्म में हमें डबल रोल में भी नज़र आएँगे, जी हाँ! अक्षय कुमार इससे पहले भी कई बार डबल रोल्स में दिख चुके हैं, और आखिरी बार पिछले साल रिलीज़ हुई हाउसफुल 4 में दिखे थे|
इस अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग 2021 के अंत से शुरू होने की उम्मीद है क्यूंकि अक्षय 'अतरंगी रे', 'बच्चन पांडे', 'रक्षा बंधन' और 'राम सेतु' की शूटिंग निपटाने के बाद ही इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे| फिलहाल उनकी आगामी रिलीज़ है रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' जिसमें वे 11 साल के बाद कैटरिना कैफ के साथ नज़र आएँगे| फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी केमियो करते दिखेंगे और ये अगले साल जनवरी से मार्च के बीच रिलीज़ होगी|

Monday, December 07, 2020 14:36 IST