सोनू सूद बॉलीवुड के सबसे दमदार खलनायकों में से एक होने के साथ-साथ सबसे बड़े दानवीरों में से भी एक हैं| कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन के दौरान सोनू ने गरीबों और मज़दूरों की मदद करने और उन्हें घर भेजने के लिए कई बड़े कदम उठाये थे| अब भी वे लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं और इसीलिए हाल ही में उन्होंने मुंबई स्थित अपनी 8 प्रॉपर्टीज़ गिरवी रख दी हैं, इनमे ६ फ्लैट्स और 2 दुकानें शामिल हैं|
खबर है की सोनू सूद ने बीते दिनों ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए 10 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी ये प्रॉपर्टीज़ गिरवी रखी हैं| सोनू के इस कदम को लेकार्ट सोशल मीडिया पर फैन्स, जो की उन्हें पहले ही मसीहा मान चुके हैं और भगवान का दर्जा देने लगे हैं| सोनू की ये प्रॉपर्टीज़ मुंबई के जुहू इलाके में हैं जिन्हें गिरवी रखने के अग्रीमेंट रिपोर्ट्स के अनुसार 24 नवम्बर को साइन किया गया है|
अपनी दरियादिली के लिए सोनू सूद ने फैन्स के बीच रियल लाइफ हीरो बन कर उभरे हैं जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है| बता दें की सोनू को लॉकडाउन के दौरान हज़ारों गरीबों की मदद करने और समाज सेवी कार्यों के लिए इस साल यूनाइटेड नेशन्स द्वारा एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरीयन एक्शन अवार्ड से भी नवाज़ा गया था| बात करें फिल्मों की तो सोनू अगले साल हमें चंद्रप्रकाश द्विवेदी की पीरियड-रोमांटिक-ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के साथ नज़र आएँगे|

Wednesday, December 09, 2020 17:27 IST