बॉलीवुड के दिग्गज प्रोडक्शन हाउस और म्यूज़िक लेबल टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार की बहाना खुशाली कुमार जल्द बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं| खुशाली जो की एक फैशन डिज़ाइनर हैं पहले माधवन के साथ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'दही-चीनी' में डेब्यू करने वाली थी मगर वो फिल्म फ़िलहाल ठन्डे बसते में चली गयी है| उसकी जगह अब खुशाली एक थ्रिलर फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारेंगी जिसका टाइटल होगा 'धोका'|
धोका का निर्देशन करेंगे कूकी गुलाटी जो की फिलहाल अभिषेक बच्चन स्टारर "द बिग बुल" की शूटिंग में व्यस्त हैं| खबर है की धोका में खुशाली और माधवन के साथ अपार्शक्ति खुराना भी एक अहम् किरदार में नज़र आएँगे| गौरतलब है की अपार्शक्ति अब तक सिर्फ हलके-फुल्के कॉमिक रोल ही करते आए हैं ऐसे में एक थ्रिलर फिल्म में उन्हें देखना कादी दिलचस्प होगा| धोका की शूटिंग अगले साल जनवरी में मुंबई में शुरू की जाएगी|
बता दें की भूषण कुमार खुशाली और माधवन की पहली फिल्म 'दही चीनी' की स्क्रिप्ट के ख़ास खुश नहीं थे| वे ये सुनिश्चित करना चाहते हैं की खुशाली को बॉलीवुड में एक मज़बूत डेब्यू मिले इसलिए दही-चीनी को होल्ड पर रख के उन्होंने धोका की स्क्रिप्ट को फाइनल किया| खुशाली ने इफ्ल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है वहीँ माधवन फिलहाल नेटफ्लिक्स की सीरीज़ डीकपल्ड की शूटिंग कर रहे हैं जिसके बाद वे धोका की तैयारी शुरू करेंगे|

Thursday, December 10, 2020 17:17 IST