बॉलीवुड के बादशाह खान शाहरुख़ खान आखिर 2 साल के बाद अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं| फिल्म का नाम है पठान जिसका निर्देशन "वॉर" फेम सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और फिल्म में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबूस्टर जोड़ी फिर एक बार एक साथ नज़र आने वाली है| उस पे केक पर चेरी का काम कर रही है इस फिल्म में बतौर विलन जॉन अब्राहम की उपस्थिति और साथ ही सलमान खान का केमियो रोल|
फिल्म की शूटिंग नवम्बर में मुंबई में शुरू हुई थी जहां ये फिलहाल जारी है| जनवरी में शाहरुख़ खान जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण आबू धाबी के लिए रवाना होंगे जहां पठान के ज़रूरी एक्शन सीन्स फिल्माए जाएंगे| लेकिन इतना ही नहीं इसके अलावा जनवरी में कुछ और भी होने वाला है जिससे शाहरुख़ के फैन्स ज़रूर झूम उठेंगे| बात हो रही है पठान से शाहरुख़ खान के फर्स्ट लुक जो की 1 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा, जी हाँ|
यशराज फिल्म्स बादशाह के फैन्स को नए साल की शुरुआत में ये तोहफा देना चाहता है जो की एक बहतरीन कदम होगा| बता दें की सिद्धार्थ आनंद की पठान एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म होगी जो की यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी| इस फिल्म में सलमान टाइगर फिल्म सीरीज़ से अपने किरदार टाइगर के रूप में नज़र आएँगे| जिसके बाद सलमान की टाइगर 3 में शाहरुख़ खान केमियो करते दिखेंगे और फिर ऋतिक रॉशन की 'वॉर' के सीक्वल में ये दोनों सुपरस्टार्स केमियो करेंगे| पठान अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है|

Friday, December 11, 2020 17:38 IST