अभी-अभी खबर मिली है कि फिल्म डर्टी पिक्चर की अभिनेत्री आर्या बनर्जी की रहस्यमई हालातों में मौत हो गई है। उनका शव खून से लाथ-पथ उनके घर से मिला है, इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने इस मामले की जांच करनी शुरू कर दी है| मीडिया खबरों के मुताबिक उनकी नौकरानी ने फोन किया था जब अभिनेत्री ने कोई जवाब नही दिया तो शक होने पर उन्होंने पुलिस को इस बारे में बताया था|
बता दें कि खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर गई और वहां पर देखा की आर्या के पूरे शरीर पर खून ही खून था। सूत्रों की मानें तो आर्या का शव पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने एक्ट्रेस के फ्लैट से सैंपल भी इक्ट्ठा कर लिए हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह मशहूर सितार वादक पंडित निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थी। इस खबर के सामने आते ही उनके परिवार वालों और फैन्स को बहुत बड़ा सदमा लग गया है|
आर्या ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुवात 'लव सेक्स और धोखा' के साथ की थी, इस फिल्म में राजकुमार राव और नुशरत भरुचा मुख्य भूमिका में नज़र आए थे| इसके अलावा उन्होंने फिल्म डर्टी पिक्चर में शकीला की छोटी सी भूमिका निभाई थी। इसमें उनके साथ विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर भी नज़र आए थे, भगवान आर्या बनर्जी की आत्मा को शांति दे|

Saturday, December 12, 2020 12:35 IST