पिछले कई महीनों से चर्चा चल रही है की रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर हमें "प्यार का पंचनामा सीरीज" और "सोनू के टीटू की स्वीटी" जैसी फ़िल्में देने वाले निर्देशक लव रंजन की अली फिल्म में दिखेंगे| रणबीर और श्रद्धा को कई बार लव के ऑफिस आते-जाते भी देखा गया था और अब आखिर ये खबर आ गयी है की ये अनटाइटल्ड फिल्म कब फ्लोर पर जाएगी|
जी, हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म अगले साल 5 या 7 जनवरी को फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है| रणबीर और श्रद्धा फिल्म की लव रंजन के होमवटाउन ग़ाज़ियाबाद में शुरू करेंगे जिसके बाद इसके कुछ हिस्से दिल्ली के आस-पास भी फिल्माए जाएंगे| इसके अलावा फिल्म को विदेशों में भी शूट करने पर विचार हो रहा है जो की फिलहाल कोविड-19 के कारण साफ़ नहीं है|
लव रंजन द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी होगी जिसमें पहली बार रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी देखने को मिलेगी| इन दोनों के अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी एक अहम किरदार निभाती दिखेंगी और ये रिलीज़ होगी 2022 में| इसके अलावा रणबीर यशराज की "शमशेरा" में भी दिखेंगे जिसकी शूटिंग ख़त्म हो गयी है| फिलहाल वे अयान मुख़र्जी की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें वे अलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगे|

Saturday, December 12, 2020 17:26 IST