आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा इस साल की सबसे बहुचर्चित फिल्मों में से एक थी लेकिन कोरोना के कारण फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई| फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है और स्टार कास्ट में चल रही उथल पुथल के बीच (बीते दिनों फिल्म से विजय सेतुपति बाहर हो गए थे) खबर आई है की सलमान खान ने इस फिल्म में केमियो करने के लिए अपना टाइम अलॉट कर दिया है|
जी, कुछ समय पहले ही ये खबर आई थी की लाल सिंह चड्ढा में हमें शाहरुख़ खान और सलमान खान अपनि असली पहचान में केमियो करते दिख सकते हैं| रिपोर्ट्स के अनुसार जहां शाहरुख़ ने अपने केमियो की शूटिंग पहले की कर ली थी, सलमान जल्द अपने केमियो के लिए शूट करेंगे| सुनने में आया है की इसके लिए भाईजान ने अपने व्यस्त टाइम-टेबल से 1 दिन अलॉट भी कर दिया है|
बता दें की शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान लाल सिंह चड्ढा में पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएँगे| ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फ़ॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है जिसमें आमिर के साथ करीना कपूर खान की जोड़ी 11 साल बाद फिर साथ दिखेगी| फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं "सीक्रेट सुपरस्टार" फेम अद्वैत चन्दन और ये रिलीज़ होगी क्रिसमस 2021 पर|

Monday, December 14, 2020 13:04 IST