पिछले साल अक्षय अपने करियर में पहली बार एक रोमांटिक विडियो सॉन्ग "फिलहाल" में नज़र आए थे| बी-प्राक की आवाज़ में "फिलहाल" को फैन्स ने इतना पसंद किया की इस के विडियो को यूट्यूब पर अब तक 898 मिलियन यानी करीब 90 करोड़ बार देखा जा चुका है| गाने के विडियो से हिंदी एंटरटेनमेंट जगत में कदम रखा था कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने जिनकी जोड़ी अक्षय के साथ खूब जची थी और जल्द ये जोड़ी हमें फिर नज़र आने वाली है|
फिलहाल की कामयाबी को देखते हुए गाने के निर्माताओं ने इसका सीक्वल लेकर आने का ऐलान किया था जो की कोरोना के कारण कुछ लेट हो गया| अब खबर आ रही है की फिलहाल 2 की शूटिंग अक्षय कुमार कल यानी 15 दिसम्बर से शुरू करने वाले हैं| फिलहाल 2 में भी अक्षय के साथ नुपुर सेनन ही मुख्य भूमिका में दिखेंगी| साथ ही गाने की पुरानी टीम भी अपने-अपने डिपार्टमेंट में वापसी करती दिखेगी|
बता दें की अरविंदर खेड़ा के निर्देशन में विडियो सॉन्ग फिलहाल को लिखा व कंपोज़ किया है जानी ने और गाया व संगीत दिया है बी-प्राक ने| इस गाने में अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के साथ पंजाबी एक्टर और गायक एमी विर्क भी नज़र आए थे| एमी बॉलीवुड में कबीर खान की आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म "83" से कदम रखेंगे| फिल्म में वे भारतीय गेंदबाज़ बलविंदर संधू के किरदार में नज़र आएँगे|

Monday, December 14, 2020 17:07 IST