आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं| बीते दिनों खबर आई थी की जुनैद यशराज फिल्म के प्रोडक्शन तले बन रही एक फिल्म से हिंदी फिल्म जगत में कदम रखेंगे जिसका निर्देशन करेंगे रानी मुख़र्जी की फिल्म "हिचकी" फेम सिद्धार्थ मल्होत्रा| ये फिल्म 1862 के महाराजा मानहानि केस पर आधारित होगी जिसमें एक पत्रकार करसनदास मुलजी ने एक धर्मगुरु जादुनाथ्जी ब्रिजरतनजी महाराज पर अपनी महिला अनुयायियों से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के आरोप लगाए थे|
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का टाइटल फाइनल कर दिया गया है जो की "महाराजा" होगा| महाराजा में जुनैद खान हमें पत्रकार करसनदास मुलजी का किरदार निभाते दिखेंगे जबकि आरोपी बाबा का स्क्रीन पर चित्रण करेंगे जयदीप अहलावत| साथ ही खबर ये भी है की फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर "बंटी और बबली 2" फेम शर्वरी वाघ को फाइनल कर दिया गया है| बीते दिनों ये बात सामने आई थी की इस किरदार के लिए साउथ अभिनेत्री शालिनी पांडे के नाम पर चर्चा चल रही है|
यशराज प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित ये फिल्म एक बड़े बजट पर बनायी जाएगी जिसके लिए फिलहाल मड आइलैंड पर सेट तैयार किए जा रहे हैं| महाराजा की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू हो सकती है| बात करें जयदीप अहलावत की तो उन्होंने इस साल अमेज़न प्राइम की क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ "पातळ लोक" में हाथीराम के किरदार में खूब पसंद किया गया था| इसके अलावा जयदीप ईशान खट्टर और आनंया पांडे के साथ फिल्म "खाली-पीली" में भी दिखे थे|

Monday, December 14, 2020 17:08 IST