टाइगर श्रॉफ बाग़ी फिल्म सीरीज़ से खुद को बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो के रूप में स्थापित कर चुके हैं| 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म "बाग़ी" के बाद रिलीज़ हुई "बाग़ी 2" और "बाग़ी 3" भी हिट रही और अब इस सीरीज़ की चौथी फिल्म भी बनने के लिए तैयार है| हर कोई जानना चाह रहा था की आखिर फिल्म में टाइगर के साथ कौन सी अभिनेत्री मुख्य भूमिका में दिखेगी जिससे जुडी एक बड़ी जानकारी हाल ही में सामने आई है|
खबर है की टाइगर श्रॉफ बाग़ी 4 में किसी मौजूदा बॉलीवुड अभिनेत्री को नहीं बल्कि एक नए चेहरे को रोमांस करते दिखेंगे| अब ये नया चेहरा आखिर कौन होगा ये देखने के लिए टाइगर के फैन्स उत्सुक हैं और जल्द ही ये चेहरा सामने भी आ सकता है| अहमद खान के निर्देशन में बनने वाली बाग़ी 4 की शूटिंग टाइगर "हीरोपंती 2" के बाद ही शुरू करेंगे| ऐसे में फिल्म के 2021 के मध्य के बाद ही फ्लोर पर जाने की उम्मीद है|
इस साल मार्च में रिलीज़ हुई बाग़ी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी| कोरोना के कारण अगर लॉकडाउन न लगता तो फिल्म आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती| टाइगर श्रॉफ की झोली फिलहाल फिल्मों से भरी हुई है, अहमद खान की "हीरोपंती 2" व "बाग़ी 4", विकास बहल की एक्शन-ड्रामा ट्राइलॉजी "गणपत", और रोहित धवन की "रैम्बो रीमेक" मिला कर उनके पास कुल चार फ़िल्में हैं|

Tuesday, December 15, 2020 13:36 IST