प्रभास की आगामी फिल्मों के ज़बरदस्त लाइनअप ने उनके फैन्स की उत्सुकता कई गुणा बढ़ा दी है| फिलहाल उनकी झोली में राधा कृष्णा कुमार की रोमांटिक-ड्रामा "राधे-श्याम" जिसमें वे पूजा हेगड़े संग दिखेंगे, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ बाग़ आश्विन की अगली फिल्म, सैफ अली खान और कृति सेनन के साथ ओम राउत की "आदिपुरुष" और प्रशांत नील की एक्शन फिल्म सलार" शामिल हैं|
प्रभास के केजीएफ फेम प्रशांत के साथ जुड़ने उनके फैन्स कुछ ज्यादा ही उत्सुक हैं और ये उत्सुकता फिल्म से जुडी हालिया खबर से और भी बढ़ने वाली है| हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास के साथ सलार में मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल नज़र आ सकते हैं| सुनने में आया है की वे प्रभास के किरदार के पिता के रूप में नज़र आएँगे|
अगर ये सच साबित होता है तो मोहनलाल और प्रभास दोनों के ही फैन्स की दिवाली होना तय है जिन्हें दोनों सुपरस्टार्स एक साथ देखने को मिलेंगे| साथ ही अफवाह है की फिल्म में राणा दग्गुबाती भी नज़र आएँगे, अब ये तो समय ही बताएगा की सच क्या है| प्रशांत नील की "सलार" के निर्माता हैं होम्बाले फिल्म्स और ये जनवरी 2021 में फ्लोर पर जाएगी| सलार हमें ये 2022 में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी|

Wednesday, December 16, 2020 15:03 IST