सुपरहिट फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के निर्देशक ओम राउत की आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' बनने से पहले ही कानून के जाल में फंसती नज़र आ रही है| है। बॉलीवुड गलियारे से मिली खबरों के अनुसार एक वकील ने सैफ अली खान के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज़ करवाई है। बता दें कि 'आदिपुरुष' में रावण के मानवीय पहलुओं पर बात करते हुए अभिनेता ने कुछ ऐसा कुछ बोल दिया था जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
कुछ समय पहले हुए एक इन्टरव्यू में सैफ अली खान ने फिल्म में रावण के मानवीय पहलुओं के बारे में बताते हुए सीता के अपहरण को सही ठहराने की बात कही थी। इस बात के विवाद बन जाने के बाद अभिनेता ने माफी भी मांग ली थी। लेकिन सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक वकील ने सैफ और इस फिल्म के निर्देशक के खिलाफ धार्मिक भावानाएं आहत करने का केस दर्ज करा दिया है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया है|
इस मामले की सुनवाई करने के लिए कोर्ट ने 23 दिसंबर की तारीख रखी है। मीडिया खबरों की मानें तो वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि वह सनातन धर्म के अनुयायी हैं और सैफ अली खान के बयान से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। जिसके बाद ही उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है, अब देखना ये होगा कि 'आदिपुरुष' के रास्ते में आया ये क़ानूनी मार्ग कहाँ जाकर खत्म होता है|

Wednesday, December 16, 2020 17:17 IST