नुश्रत भरुचा हाल ही में हमें हंसल मेहता की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म छलांग में नज़र आई थी| राजकुमार राव के साथ उनकी जोड़ी और फिल्म दोनों को ही फैन्स का प्यार मिला| रोमांस के बाद अब नुश्रत हमें डराने के लिए भी तैयार हैं विशाल फुरिया की हॉरर फिल्म "छोरी" में| फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है और हाल ही में शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ की सेट पर नुश्रत भरुचा रो पड़ी|
जी हाँ, छोरी की शूटिंग के दौरान नुश्रत तब इमोशनल हो गयी जब वे एक गंभीर दृश्य फिल्मा रही थी| खबर है की ये दृश्य इतना सीरियस था की नुश्रत सीन में तो इमोशनल थी ही सीन फिल्माने के बाद भी वे रो पड़ी| एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में बात करते हुए नुश्रत ने कहा "सीन ख़त्म होने के बाद भी मुझे रोता देख डायरेक्टर हैरान हो गए, पता नहीं ये मेरी कई महीनों की थकान की वजह से हुआ या सिर्फ मैं जज़्बाती हो गयी थी"|
बता दें की छोरी 2017 में रिलीज़ हुई हिट मराठी फिल्म "लापाछापी" का हिंदी रीमेक है जिसकी कहानी एक पप्रेग्नेंट औरत के इर्द-गिर्द घूमती है| विस्धाल फुरिस के निर्देशन में बन रही छोरी में नुश्रत के साथ मीता वशिष्ठ, राजेश जैस और सौरभ गोयल भी अहम् किरदारों में दिखेंगे| छोरी के निर्माता हैं विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस व भूषण कुमार और ये फिल्म हमें अगले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है|

Friday, December 18, 2020 13:46 IST