
Friday, December 18, 2020 13:47 IST
रोमांटिक और कॉमेडी फ़िल्में करने के बाद अब कार्तिक आर्यन अपने फैन्स को नए किरदारों में एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं| कुछ दिन पहले ही कार्तिक ने राम माधवानी की आगामी थ्रिलर-ड्रामा फिल्म "धमाका" की शूटिंग शुरू की है जिसमें वे हमें एक न्यूज़ एंकर के किरदार में नज़र आएँगे| फिल्म से कार्तिक का फर्स्ट भी काफी दिलचस्प है जो की फैन्स की उत्सुकता बढ़ा रहा है| इसके अलावा खबर आ रही है की कार्तिक एक सुपरहीरो फिल्म में भी नज़र आएँगे|
जी हाँ! हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार्तिक आर्यन जल्द हमें "मर्द को दर्द नहीं होता" फेम निर्देशक वासन बाला की आगामी सुपर हीरो फिल्म "फैंटम" में नज़र आएँगे| ये फिल्म कॉमिक बुक किरदार फैंटम पर आधारित होगी जिससे कार्तिक आर्यन भी बॉलीवुड में सुपरहीरोज़ का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे| कार्तिक के फैन्स उनके एक के बाद एक हटके फ़िल्में साइन करने से काफी उत्सुक हैं|
बता दें की की कार्तिक आर्यन "धमाका" के बाद अनीस बज्मी की भूल भुलैया 2 की बची हुई शूटिंग ख़त्म करेंगे, फिल्म में वे किअरा अडवाणी संग दिखेंगे| इसके अलावा वे जान्हवी कपूर और लक्ष लालवानी के साथ कोलिन डीकून्हा की "दोस्ताना 2" में भी दिखेंगे जिसकी अब कुछ की शूटिंग बाकी है| ये दोनों ही फ़िल्में हमें अगले साल सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती हैं|