अजय देवगन जल्द ही तीसरी बार डायरेक्टर की हैट पहनने वाले हैं अपनी आगामी डायरेक्टोरियल फिल्म "मेडे" में| ये फिल्म एक थ्रिलर-ड्रामा होगी जिसमें अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन कई साल बाद स्क्रीन शेयर करने वाले हैं और साथ ही फिल्म में अजय की "दे-दे प्यार दे" को-स्टार रकुलप्रीत सिंह भी नज़र आएंगी| इतना ही नहीं अब फिल्म में एक और चेहरे की एंट्री हो गयी है जिसके बारे में जान कर फिल्म के लिए फैन्स की उत्सुकता और बढ़ने वाली है|
खबर है अजय देवगन की मेडे से यूट्यूब स्टार कैरी मिनाटी उर्फ़ अजय नागर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हैं| एक न्यूज़ पोर्टल के अनुसार अजय के भाई दीपक चर को मेडे के निर्माता कुमार मंगत पाठक का फ़ोन आया था जिन्होंने अजय को फिल्म में एक रोल ऑफर किया| अजय ने ये भी कहा की वे काफी समय से उनके साथ काम करना चाह रहे थे और वे स्क्रीन अपना ही किरदार (कैरी मिनाटी) निभाने को लेकर काफी उत्सुक हैं|
उन्होंने आगे ये भी बताया है की उनका किरदार फिल्म में एक तरह का गेस्ट अपीयरेंस होगा और वे अमिताभ बच्चन व् अजय देवगन के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं| बता दें की "मेडे" में अजय, अमिताभ और राकुल प्रीत के साथ कमांडो फेम अभिनेत्री अंगीरा धर भी नज़र आएंगी| मेडे की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में चल रही है, ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है|

Friday, December 18, 2020 15:33 IST