हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी की गई सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की सूची में हिंदी सिनेमा के अकेले अभिनेता अक्षय कुमार का नाम शामिल है। उनके अलावा कोई दूसरा बॉलीवुड सितारा इस सूची में अपनी जगह नही बना पाया है| कई स्टार्स की फिल्म कोरोना की वजह से न रिलीज होने के कारण इस सूची में जगह नहीं मिल पाई है| खबरों की मानें तो इस साल 356 करोड़ की कमाई के साथ अक्षय कुमार ने 52 वां नंबर हांसिल किया है|
इस खबर के सामने आते ही अभिनेता के फैन्स काफी खुश नज़र आ रहे हैं,लेकिन बीते साल के मुकाबले उनकी रैंकिंग में काफी गिरावट आई है। अगर पिछले साल की बात करें तो वह 490 करोड़ की कमाई के साथ 33 वें पायदान पर रहे थे, तो इस हिसाब से यही सोचा जा सकता है कि कोरोना वायरस महामारी का अक्षय कुमार की कमाई पर भी असर पड़ा है|
अक्षय कुमार के फैंस इस समय उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले ये फिल्म मार्च महीने में रिलीज़ होने वाली थी, परन्तु कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है। इसके अलावा वह, रंजीत तिवारी निर्देशित 'बेल बॉटम', साजिद नडियाडवाला निर्देशित 'बच्चन पण्डे' और चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित 'पृथ्वीराज' जैसी फ़िल्मों में अपने चाहने वालों का मनोरंजन करते नज़र आने वाले हैं। अभिनेता के फैन्स उनकी सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इन्न्ज़र कर रहे हैं|

Saturday, December 19, 2020 17:59 IST