बीते सालों में ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का एक नया पयार्य बन कर उभरे हैं| कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण डिजिटल एंटरटेनमेंट की खपत और भी ज्यादा बढ़ गयी है और अब बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे सिल्वर स्क्रीन के साथ-साथ ओटीटी की दुनिया में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने में लगे हुए हैं| इस लिस्ट में सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी जैसे सितारों के बाद अब शाहिद कपूर भी शामिल होने वाले हैं|
सही पढ़ आपने! खबर है की शाहिद कपूर जल्द ही राज एंड डीके की आगामी वेब सीरीज़ से डिजिटल एंटरटेनमेंट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं| ये सीरीज एक दमदार ड्रामा होगी जिमें कार्तिक के साथ साउथ अभिनेत्री मालविका मोहनन और सुपरहिट तमिल फिल्म "विक्रम-वेधा" फेम विजय सेतुपति भी नज़र आएँगे| ऐसे में इस फ्रेश और दिलचस्प तिकड़ी को परदे पर एक साथ देखना सभी के फैन्स के लिए काफी मनोरंजक होगा|
बता दें की फ़िल्मी परदे पर शाहिद कपूर फिलहाल गौतम टिन्नौरी की आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म "जर्सी" में नज़र आएँगे| ये फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई इसी नाम की तेलुगु हिट फिल्म का हिंदी रीमेक है जिसमें ननी मुख्य भूमिका में दिखे थे| जर्सी (2021) में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर, और शरद केलकर भी नज़र आएँगे| ये फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना के कारण अब ये हमें अगले साल सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी|

Monday, December 21, 2020 13:22 IST