बॉलीवुड और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने हॉलीवुड में अपने काम से अपना नाम बनाया है| इन कलाकारों की सूची में अब बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री नीतू चंद्रा का नाम भी शामिल होने वाला है| जी, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ नीतू हॉलीवुड फिल्म नेवर बैक डाउन के अगले पार्ट में हमें एक दमदार किरदार में नज़र आने वाली हैं|
खबरों की मानें तो फिल्म में नीतू हमें पहली बार एक दमदार फाइटर के किरदार में नज़र आएंगी| फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के बारे में होगी जिसे अगवाह कर लिया जाता है, कहानी में नीतू एक अहम् किरदार निभाती दिखेंगी| बता दें की इससे पहले नीतू एक जर्मन फिल्म में काम कर चुकी हैं लेकिन हॉलीवुड में ये उनकी पहली फिल्म होगी|
नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट का निर्देशन करेंगी कैली मैडिसन और फिल्म में ओलिविया पोपिका, माइकल बिस्पिंग, ब्रूक जॉनस्टन, वनेस्सा काम्पोस, डायना होयोस और जेम्स फौल्क्नर भी नज़र आएँगे| फिल्म की शूटिंग इस साल 23 नवम्बर को लन्दन में शुरू हो चुकी है और ये अगले साल हमें सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी| इससे पहले नेवर बैक डाउन सीरीज़ की पहली तीन फ़िल्में 2008, 2011, और 2016 में रिलीज़ हुई थी|

Tuesday, December 22, 2020 17:41 IST