उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद विकी कौशल की फैन फॉलिंग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और ज्यादातर निर्देशक उनके साथ काम करना चाहते हैं| विकी भी लगातार एक से एक दमदार प्रोजेक्ट साइन कर रहे हैं जिससे उनके फैन्स की उत्सुकता उनकी आगामी फिल्मों के लिए और भी बढ़ रही है| अब सुनने में आ रहा है की विकी ने की आगामी फिल्मों की लिस्ट में एक फिल्म और जुड़ सकती है, जिसका निर्देशन "साहो" फेम सुजीत कर सकते हैं|
रिपोर्ट्स की मानें तो साहो के फ्लॉप होने के बाद साउथ का कोई बड़ा स्टार फिलहाल सुजीत के साथ काम करने को राज़ी नहीं है| इस कारण सुजीत हाल ही में मुंबई आए थे और वे इस दौरान विकी कौशल से भी मिले| खबर है की सुजीत ने विकी को एक फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुनाई है जो की एक मगबजत प्रोजेक्ट है जिसे कोई बड़ा प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस कर सकता है|
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की विकी ने फिल्म के हामी भरी है या नहीं लेकिन विकी के फैन्स इससे काफी उतावले हुए जा रहे हैं| बता दें की फ़िल्मी परदे पर विकी हमें शूजित सरकार की आगामी बायोपिक "सरदार उधम सिंह" में बनिता संधू के साथ नज़र आएँगे| फिल्म की शूटिंग कोरोना महामारी के कारण कुछ आगे बढानी पड़ी थी और अब ये अगले साल रिलीज़ हो सकती है| इसके अलावा विकी आदित्य धर की सुपरहीरो फिल्म "अश्वत्थामा" में भी नज़र आ सकते हैं|

Wednesday, December 23, 2020 12:21 IST