हेरा फेरी 1 और 2 में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक ऑन स्क्रीन तिकड़ियों में से एक है| प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित साल 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म 'हेरा फेरी' दर्शक द्वारा काफी पसंद की गयी थी| फिल्म को मिले प्यार को देखते हुए निर्माता 6 साल बाद इसका सीक्वल "फिर हेरा फेरी" लेकर आए और वो फिल्म भी सुपरहिट रही| तब से आज तक 14 साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है राजू, बाबुराव और श्याम के फैन्स उन्हें फिर से देखने का इंतज़ार कर रहे हैं|
बीते सालों में हेरा फेरी 3 से जुड़ी कई ख़बरें सामने आई की फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है और जल्द ही ये फ्लोर पर भी जाने वाली है लेकिन ऐसा हुआ अब तक नहीं| बॉलीवुड के सबसे ज़्यादा चर्चित और बहुप्रतीक्षित सीक्वलों में से एक इस फिल्म के अटकने के कई कारण सामने आए जिनमें परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की डेट्स न मैच न हो पाना भी रहा| लेकिन हाल में सामने आई रिपोर्ट्स के कारण इसके अटकने का असली कारण कुछ और है|
बॉलीवुड के गलियारों और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेरा फेरी 3 के लगातार डिले होने का कारण हैं अक्षय कुमार| खबर है की कुछ समय पहले फिल्म पर काम शुरू होना लगभग तय हो चुका था मगर अक्षय ने एक ऐसी शर्त रख दी की काम शुरू हो नहीं पाया| दरअसल अक्षय कुमार फिल्म के लिए तैयार थे लेकिन उनकी दो शर्तें थी, पहली की फिल्म का निर्देशक उनकी पसंद का होगा जहां उन्होंने नाम सुझाया था "ड्रीम गर्ल" फेम राज शांडिल्य का|
दूसरी शर्त थी की फिल्म के प्रॉफिट से 70 प्रतिशत हिस्सा उन्हें मिले जो फिल्म के निर्माता फ़िरोज़ नडीआडवाला को मंज़ूर नहीं हुआ और इसी कारण से फिल्म फ्लोर पर नहीं जा पाई| हालांकि फैन्स की तरह हम भी यही उम्मीद करते हैं की निर्माताओं और अक्षय के बीच कोई बीच का रास्ता निकल आए और जल्द हमें श्याम, बाबुराव और राजू की तिकड़ी फिर एक बार स्क्रीन पर धमाल मचाती हुई नज़र आए, हो सके 2021 में ही|

Wednesday, December 23, 2020 17:36 IST