रणबीर कपूर हमें आखिर बार सिनेमाई पर्दे पर आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म "संजू" में नज़र आए थे जो की ब्लॉकबस्टर रही थी| तब से रणबीर के चाहनेवाले वाले उनकी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र का इंतज़ार कर रहे हैं जो की किसी न किसी कारण से आगे बढती ही रहती है| खैर, इंतज़ार जल्द ख़त्म होगा क्यूंकि अगले साल रणबीर हमें कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं जिनमें अब एक नाम और फाइनल हो चुका है|
पिछले कई दिनों से ये खबर सुनने में आ रही थी की रणबीर कपूर की "कबीर सिंह" फेम संदीप रेड्डी वांगा से उनकी आगामी क्राइम-थ्रिलर फिल्म को लेकर बातचीत जारी है| बीत दिनों सुनने में आया की फिल्म का टाइटल जो की पहले "डेविल" होने वाला था बदल कर "एनिमल" कर दिया गया है| अब रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर का फिल्म में दिखना तय हो चूका है जिसका मतलब तो यही हो सकता है रणबीर ने फिल्म साइन कर ली है|
बता दें की ये रणबीर के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी होगी क्यूंकि पहली बार उन्हें रणबीर को एक क्राइम-ड्रामा फिल्म में देखने का मौका मिलेगा| इस फिल्म के निर्माता होंगे भूषण कुमार व मुराद खेतानी और इसकी शूटिंग अगले साल के मध्य तक शुरू हो सकती है| इससे पहले रणबीर लुव् रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी की शूटिंग पूरी करेंगे जिसमें वे पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ काम कर रहे हैं|

Thursday, December 24, 2020 15:07 IST