बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, वह अपनी पर्सनालिटी और फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। हिंदी सिनेमा के सबसे फिट अभिनेता आज अपना 64 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं| अनिल का जन्म 1956 में मुंबई में हुआ था और 1979 में फिल्म 'हमारे तुम्हारे' में एक छोटे से किरदार के साथ उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने मुड़कर नही देखा और एक के बाद एक सुपरहिट फ़िल्में लोगों के सामने प्रस्तुत की।
बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनिल कपूर ने हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया है। साल 1983 में रिलीज़ हुई'वो सात दिन मिली' में अभिनेता मुख्य भूमिका में नज़र आए थे| बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुके अनिल ने हॉलीवुड में भी काम किया है। वह ऑस्कर अवॉर्ड विजेता फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में अहम किरदार निभा चुके हैं।
हिंदी सिनेमा में अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, शिल्पा शिट्टी, माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी मशहूर अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके हैं| अभिनेता को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर जैसे आवार्ड मिल चुके हैं।
अभिनेता को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, सोशल मीडिया पर उनकी वर्कआउट वीडियो को देखकर फैन्स काफी प्रेरित होते हैं| एक समय था जब अनिल एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसका नाम अकिलिस टेंडन इंजरी था| इसमें इंसान के पैरों के पीछे हिस्से में दर्द होने लगता है और उसको चलने-फिरने में परेशानी होने लगती है| इस दर्द से निजात पाने के लिए डॉक्टर ने उनको सर्जरी के लिए बोल दिया था लेकिन अभिनेता ने रनिंग और वर्कआउट के द्वारा इस गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म कर दिया|
कुछ समय पहले अनिल कपूर और बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप नेटफ्लिक्स फिल्म 'एके वर्सेज़ एके' को लेकर मुश्किलों में पड़ते नज़र आए थे। इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जिसमें अनिल कपूर वायुसेना अधिकारी के किरदार में दिखाई दे रहे थे| इस वीडियो में वह वर्दी पहन कर अनुराग कश्यप के लिए आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते दिखाई दे रहे थे।
इसके बाद भारतीय वायुसेना ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया था| हाल ही अनिल कपूर ने भारतीय वायुसेना की वर्दी में आपत्तिनजक सीन पर उठे विरोध के बाद ट्विटर पर माफी मांगते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था| फिल्म 'एके वर्सेज़ एके' आज ही के दिन यानि 24 दिसंबर को अनिल कपूर के जन्मदिन पर रिलीज़ हुई है, जिसका उनके फैन्स काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे|

Thursday, December 24, 2020 15:09 IST