अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि बतौर एक फिल्म/वेब सीरीज़ निर्माता भी खुद को साबित किया है| "एन एच 10", "परी", और इस साल रिलीज़ हुई सीरीज़ "पातळ लोक" लोक से फिल्म निर्माण में सफलता पाने वाली अनुष्का अब अपनि अगली फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हैं| खबर हैकी अनुष्का लम्बे समय से अटकी हुई फिल्म "कनेडा" बनाने की तैयारी में हैं|
एक मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार नवदीप सिंह के ठन्डे बस्ते में पड़े प्रोजेक्ट "कनेडा" को अब अनुष्का शर्मा ने गोद ले लिया है| ये फिल्म नवदीप 2015 से बनाना चाह रहे हैं और कुछ साल पहले फिल्म की आधिकारिक घोषणा भी की गयी थी जिसमें अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ और अनुष्का शर्मा नज़र आने वाले थे| मगर किन्ही कारणों से ये फिल्म कभी फ्लोर पर जा नहीं पाई लेकिन अब जाने के लिए लगभग तैयार है |
खबर के मुताबिक़ अब नवदीप सिंह कनेडा से सिर्फ बतौर लेखक जुड़ेंगे और फिल्म के निर्देशन की कमान संभालेंगे प्रोसित रॉय| वहीँ कनेडा में मुख्य भूमिका में दिखेंगे कबीर खान की वेब सीरीज़ "द फॉरगौटन आर्मी" फेम सनी कौशल जो की विकी कौशल के भाई हैं| बता दें की कनेडा पंजाब से कनाडा के शहर वैंकूवर गए गैंग्स्टरर्स की कहानी है जिसके बाकी कलाकारों की तलाश फिलहाल जारी है| फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च से शुरू होगी|

Thursday, December 24, 2020 15:17 IST