कुछ समय पहले बॉलीवुड के ख़िलाड़ी अक्षय कुमार ने डबल सिफ्ट लगा कर अपनी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग को बहुत जल्दी खत्म कर दिया था| बता दें कि जहां एक फिल्म को पूरा होने में सालों लग जाते थे, वहीं वर्तमान समय में कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म 'धमाका' की शूटिंग मात्र 10 दिनों में ही पूरी कर ली है, इसकी शूटिंग को 16 दिनों में खत्म करने का प्लान किया गया था|
'धमाका' फिल्म में कार्तिक आर्यन एक पत्रकार का किरदार निभाते नज़र आने वाले हैं इसका एक लुक अभिनेता ने अपने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा भी किया था| मीडिया खबरों की मानें तो फिल्म के निर्देशक राम माधवानी ने शूटिंग के लिए एक होटल बुक कर लिया गया था और 300 सदस्यों की अपनी पूरी टीम तैयार कर ली थी। सबसे पहले टीम के हर एक सदस्य का कोरोना टेस्ट किया गया और उसके बाद ही उसको होटल में एंट्री दी गई।
सूत्रों के सनुसार फिल्म के ज्यादातर शॉट्स होटल के अंदर ही शूट कर लिए गए थे, अगर कुछ शॉट्स बहार के थे तो उनको पास की किसी जगह पर शूट कर लिया गया था| बॉलीवुड के चोकलेटी बॉय कार्तिक अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं, क्योंकि वह पहली बार किसी फिल्म में इस तरह का किरदार निभा रहे हैं, इसमें मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं, हिंदी सिनेमा प्रेमी इसके रिलीज़ होने के बड़ी उत्सुकता साथ इंतज़ार कर रहे हैं|

Saturday, December 26, 2020 12:13 IST