साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना 24 साल की उम्र में बड़े-बड़े सितारों के साथ काम करती नज़र आ रही हैं। बता दें कि तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन कर चुकी रश्मिका आने वाले समय में बॉलीवुड फिल्म 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नज़र आने वाली हैं| हाल ही में खबर मिली है कि वह बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी स्क्रीन शेयर करती दिखाई देने वाली हैं।
बॉलीवुड गलियारे से मिली खबरों के मुताबिक रश्मिका मंदाना, बिग बी के साथ विकास बहल निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म में नज़र आने वाली हैं| इसमें अमिताभ बच्चन और रश्मिका मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, इनके अलावा इसमें नीना गुप्ता भी नज़र आ सकती हैं| सूत्रों की माने तो यह फिल्म एक पिता और बेटी की कहानी पर आधारित होगी|
विकास बहल निर्देशित इस फिल्म का नाम 'डेडली' है, इसको रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगा। इसकी शूटिंग मार्च 2021 में शुरू की जाएगी और अंत तक इसको लोगों के सामने प्रदर्शित कर दिया जाएगा| रश्मिका के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्होंने 2016 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, अभिनेत्री के फैन्स उनकी इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|

Monday, December 28, 2020 16:56 IST