आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने खबरें आती रहती हैं, जिसके चलते उनको और फैन्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है| हाल ही में एक नया मामला सामने आया है, हिंदी सिनेमा की मशहूर निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है| इस बात की जानकारी फराह ने इन्स्टाग्राम पर लोगों के साथ साझा की थी और थोड़े समय बाद ही उस पोस्ट को डिलीट कर दिया|
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए फराह खान ने कैप्शन में लिखा कि, 'कल शाम मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। कृपया किसी मैसेज का जवाब ना दें और ना ही किसी लिंक पर क्लिक करें। यदि आपको अकाउंट से कोई मैसेज मिलता है तो इसका उपयोग आपके अकाउंट को हैक करने के लिए भी किया जा सकता है।' बता दें की कुछ समय पहले उनका इन्स्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिया गया था, जिसके बाद उनके पति शिरीष कुंदर ने उसको रीस्टोर किया था|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फराह खान, सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक कोरियोग्राफ कर चुकी हैं यह अंतिम गाना था जिसे सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्माया गया था। मुकेश छाबड़ा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और यह ओटीटी प्लेटफोर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई थी|

Tuesday, December 29, 2020 11:08 IST