बॉलीवुड अभिनेता शहीद कपूर अभिनीत फिल्म 'कबीर सिंह' साल 2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी, इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये थे| कुछ समय पहले ही अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग पूरी की है| इसके अलावा आने वाले समय में शाहिद कपूर ओटीटी पर भी अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, वह बहुत जल्द राज निदीमोरू के निर्देशन में बनने वाली वेब सीरिज़ 'गवार' में दिखाई देने वाले हैं|
कुछ दिनों पहले ही सीरिज़ की घोषणा की गई थी, मीडिया गलियारे से मिली खबरों के अनुसार इस सीरीज़ में शाहिद कपूर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता विजय सेतुपति के साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देंगे| इस एक्शन थ्रिलर कहानी की शूटिंग फरवरी से मार्च तक शुरू हो जाएगी और 2021 के अंत तक इसको लोगों के सामने प्रस्तुत कर दिया जाएगा|
शाहिद और विजय सेतुपति स्टारर इस वेब सीरीज़ की शूटिंग गोवा और मुंबई में की जाएगी| सूत्रों की मानें तो 2021 में ही इसको अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया जाएगा| इस खबर को सुनने के बाद दोनों के फैन्स काफी खुश और फिल्म के प्रति काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं|

Tuesday, December 29, 2020 13:25 IST