बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय गुप्ता अपनी आगामी मल्टीस्टारर फिल्म 'मुंबई सागा' को सीधे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर सकते हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म से जॉन का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसमें उनका डॉन अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तभी से यह सुर्ख़ियों में चल रही है| अब इसके रिलीज़ की खबर मिलते ही फैन्स काफी खुश और उत्साहित नज़र आ रहे हैं|
फर्स्ट लुक तस्वीर में जॉन अब्राहम कुर्सी पर बैठे, कुर्ता पाजामा पहने दिखाई दिए थे, उनके गले में सोने की चेन और माथे पर लंबा टीका काफी आकर्षक लग रहा था। इस फिल्म के बारे में बात करें तो इसकी कहानी 1980-90 के दशक पर आधारित होगी। 'मुंबई सागा' के प्रॉड्यूसर भूषण कुमार ने कुछ समय पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है, लेकिन सभी कलाकारों के अभिनय को शानदार तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा|
बता दें कि इस गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाश्मी, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अमोल गुप्ते, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर और रोहित मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं| फिल्म को इसी साल 19 जून को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ जाने से इसकी रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था| अब इसको सीधे अमेज़न प्राइम वीडियो पर लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा सकता है|

Wednesday, December 30, 2020 12:00 IST