अमित साध बॉलीवुड के उन प्रतिभावान अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपने अभिनय से लाखों प्रशंसकों का दिल जीता है। उनको कुछ समय पहले ही फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ स्पोर्टिंग अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| हाल ही में ज़ी 5 ने फौज पर आधारित उनकी आगामी वेब सीरिज़ 'जीत की जिद' का शानदार ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है, जिसको सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है|
'जीत की जिद' वेब सीरिज़ के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि अमित साध करगिल युद्ध के हीरो मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर के किरदार को निभाते दिखाई दे रहे हैं। असल में कहा जाए तो यह किसी एक आदमी की कहानी नहीं, बल्कि उन सभी की कहानी है जिन्होंने मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर की जिंदगी को आगे बढ़ने में योगदान दिया, उनकी पत्नी जया (अमृता पुरी) और उनके कमांडिंग ऑफिसर चौधरी रूप (सुशांत सिंह), इन दोनों की जिद की वजह से ही मेजर दीपेंद्र आगे बढ़ते हैं। देखिये ट्रेलर-
ज़ी 5 ओरिजिनल वेब सीरिज़ 'जीत की ज़िद' एक सच्ची घटना पर आधारित है, यह कारगिल युद्ध के नायक मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर के जीवन पर प्रकाश डालती है। इसको गणतंत्र दिवस के पहले पहले हफ्ते यानि 22 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। अमित साध के अलावा इसमें अमृता पुरी और सुशांत सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे, इसका निर्देशक विशाल मंगलोरकर द्वारा और बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला द्वारा निर्माण कार्य सम्भाला गया है।

Wednesday, December 30, 2020 14:25 IST