इस समय दुनिया भर में प्रभास के फैन्स को उनकी आगामी फिल्म 'राधे श्याम' के रिलीज़ होने का इंतज़ार है, इसका निर्देशन राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं| टी-सीरीज और यूवी क्रिएशन्स इसका निर्माण कार्य सम्भाल रहे हैं| कुछ समय पहले फिल्म से प्रभास और पूजा हेगड़े का पहला लुक जारी किया गया था जिसको काफी पसंद किया गया था, अब खबर आ रही है कि यह फिल्म साल 2021 में सिनेमाघरों में अप्रैल महीने में रिलीज़ की जा सकती है|
सूत्रों की मानें तो प्रभास अभिनीत सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली 2' को 28 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था, तो हो सकता है अभिनेता इसी दिन 'राधे श्याम' को भी रिलीज़ कर दें| फिल्म को चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा| अभिनेता के फैन्स इस खबर के सामने आते ही काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं|
राधा कृष्ण कुमार निर्देशित फिल्म 'राधे श्याम' में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं, हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जिसको लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी। प्रभास आखिरी बार बड़े पर्दे पर सुजीत निर्देशित फिल्म 'साहो' में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई दिए थे, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुए थी।

Thursday, December 31, 2020 12:09 IST