हिंदी सिनेमा में 2018 से धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'धड़क' से अपने करियर की शुरुवात करने वाले युवा अभिनेता ईशान खट्टर इस समय अपनी दोस्त अनन्या पांडे के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने मालदीव पहुंचे हैं। हाल ही में खबर मिली है कि वह दूसरी बार धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करते नज़र आएँगे, इस साइकलोजिकल थ्रिलर कहानी में वह तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं|
कुछ समय पहले ही ईशान और अनन्या फिल्म 'खाली पीली' में दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आए थे| इस समय ईशान खट्टर हॉरर-कॉमेडी 'फोन भूत' की शूटिंग व्यस्त हैं, धर्मा प्रोडक्शन के साथ अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनने वाली फिल्म को 2021 के अंत में तक लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा सकता है|
अनुभूति कश्यप निर्देशित इस फिल्म में तृप्ति एक आकर्षक भूमिका में नज़र आने वाली हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुभूति ने हाल ही में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'डॉक्टर जी' की घोषणा की थी। जिसके बारे में अभिनेता ने भी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ साझा की थी|

Thursday, December 31, 2020 15:15 IST