हिंदी सिनेमा में हिस्टोरिकल फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली आने वाले समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो वह भारतीय इतिहास के एक बेहद अहम अध्याय को लेकर पीरियड ड्रामा वेब सीरिज़ बनाने जा रहे हैं। इस सीरीज़ में दो पुरुष कलाकारों के साथ बॉलीवुड की युवा अभिनेत्री रिचा चढ़ा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी|
इस समय संजय लीला भंसाली 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। भंसाली निर्देशित फ़िल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में एक अहम किरदार निभाने वाली रिचा उनके अगले डिजिटल प्रोजेक्ट में लीड रोल में दिखाई देंगी|
2021 की शुरूआत में ही रिचा अपनी आगामी फिल्म 'फुकरे 3' की तैयारियों में लग गई हैं। हाल ही में खबर आई थी कि 'फुकरे 3' से पहले वह दर्शकों को 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में अपने अभिनय से दीवाना बनाती नज़र आने वाली हैं| जिसका दूसरा लुक कुछ देर पहले ही अभिनेत्री ने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा किया है| यह फिल्म 22 जनवरी 2021 के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली हैं|

Tuesday, January 05, 2021 16:46 IST