साल 2021 की शुरूआत में ही ऋचा चड्ढा ने अपनी आगामी फिल्म 'फुकरे 3' की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि इस फिल्म से पहले वह दर्शकों को 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में अपने अभिनय से दीवाना बनाती नज़र आने वाली हैं| पिछले साल के अंत में उनकी फिल्म 'शकीला' रिलीज़ हुई थी और आज 'मैडम चीफ़ मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, जिसमें अभिनेत्री एक महिला पॉलिटिशन के किरदार में काफी आकर्षक नज़र आ रही हैं|
पूरे भारत में इस समय अनलॉक प्रक्रिया के साथ सिनेमाघर भी खोल दिए गए हैं और इसी लिए ऋचा की इस फिल्म को 22 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा| ट्रेलर में आप देख सकतें हैं कि वह एक ऐसी नेता का किरदार निभा रही हैं जो राजनीती के पूरे सिस्टम को बदल कर रख देती हैं और सारी पॉवर अपने हाथ में ले लेती हैं, इस हरकत से विपक्ष पार्टी उनके खिलाफ प्रदर्शन करने लग जाती हैं| इस ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों की फिल्म के प्रति जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ गई है| देखिये-
इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि भारतीय समाज में एक खास जाति के लोगों के साथ सिर्फ उनके काम के आधार पर भेदभाव किया जाता है। ऋचा चड्ढा स्टारर 'मैडम चीफ़ मिनिस्टर' इसी मुद्दे को दर्शकों के सामने पेश करेगी। इसमें ऋचा चड्ढा के साथ मानव कौल और सौरभ शुक्ला भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं|

Wednesday, January 06, 2021 11:57 IST